पश्चिम चंपारण : बेतिया के रिहायशी इलाकों में घुसा एक और बाघ, अब तक चार बकरियों को बनाया शिकार

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिलें में वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा वन प्रक्षेत्र के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में चहलकदमी कर रहा बाघ शुक्रवार की शाम में चार बकरियों को मारा डाला। एक बकरी को घसीटते हुए जंगल में लेकर चला गया। घटना गौनाहा प्रखंड के परसौनी गांव के समीप सरेह की है। बताया जाता हैं कि गांव के कुछेक लोग बकरी चराने के लिए सरेह में गये थे। शाम में चरवाहा बकरी लेकर गांव लौट रहा था। इसी दौरान गन्ने के खेत से बाघ निकला और बकरियों पर हमला कर दिया। बाघ को देखकर डर के मारे चरवाहा भागा। बाघ एक बकरी को ले गयी। ग्रामीणों की सूचना पर दो घंटे बाद वनकर्मियों की टीम पहुंची। रेंजर ने बताया कि बाघ ने बकरियों का शिकार किया है। वनकर्मियों की टीम को बाघ की ट्रेकिंग के लिए भेजा गया है। पशुपालकों को मुआवजा के लिए आवेदन देने को कहा गया है।

About Post Author

You may have missed