स्वतंत्रता दिवस के लिए बिहार में अलर्ट जारी : सभी सार्वजनिक जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात, रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ी

पटना। स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट पर है। सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में खास चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी व रेल पुलिस को सघन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वही इसके साथ महत्वपूर्ण बाजार और इमारतों की चौकसी बढ़ाई जा रही है। होटल व लाॅज में ठहरे लोगों की जांच-पड़ताल करने को कहा गया है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी मिलने पर पूरी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व से ही राजधानी समेत सभी शहरों में प्रमुख चौक-चौराहों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा गया है। इसके साथ ही पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त को होनेवाले मुख्य राजकीय समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। गांधी मैदान के आसपास सख्त सुरक्षा घेरा रहेगा। अगल-बगल की बहुमंजिली इमारतों पर भी सुरक्षा-बल की तैनाती रहेगी। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई हैं

About Post Author