PATNA : गांधी मैदान के पास बस में मिले भारी मात्रा में शराब, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शराब से जुड़ा मामला सामने आया हैं। बता दे की बिहार में शारबबंदी कानून कप लागू हुए। 6 साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी भी राज्य में शराब का कारोबार चल रहा है। वही इस बीच पटना पुलिस ने झारखंड से पटना पहुंची लग्जरी यात्री बस मां शांति ट्रेवल्स से भारी मात्रा शराब जब्त की है। साथ ही पुलिस ने बस चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक पर रांची से पटना पहुंची मां शांति ट्रेवल्स बस में छिपा कर शराब लायी जा रही भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की खेफ का खुलासा किया गया है। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस से 98 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। वही शराब कांड की जानकारी देते हुए टाउन DSP अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने पहले भी शराब तस्करी करने की बात स्वीकार की है।

About Post Author

You may have missed