PATNA : सम्पतचक बाजार मे बन रहा गुजरात का भव्य अक्षरधाम मंदिर, बिराजेगी मां दुर्गा

पटना। पटना गया रोड के सम्पतचक बाजार मे भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जहा माँ दुर्गा विराजेगी। यहाँ पंडाल का निर्माण अंतिम चरण मे है यहाँ गुजरात के अक्षरधाम मंदिर जैसा ही भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।यहाँ सिरपतपुर गोसाईमठ  गोपालपुर सोहगी अजीमचक उदयनी भेलवाड़ा कान्ताचक चिपुरा बहुआरा रामपुर  आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों श्रद्धालू माँ के दर्शन के लिए आते है।पंडाल निर्माता सतेंद्र टेंट हाउस सम्पतचक एवं कोलकाता के कलाकारों के द्वारा इस पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। नगर परिषद अमित कुमार ने बताया यहाँ पिछले 52 वर्षो से यहाँ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय सम्पतचक के रहने बाले समाजसेवी अध्यक्ष पवन कुमार यादव एवं उपाध्यक्ष राम कुमार यादव ने कहा की ये पूजा अपने युवा मण्डली ग्रुप एवं समस्त सभी सम्पतचक नगर परिषद क्षेत्र के लोगो के सहयोग से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पुजारी मुकेश कुमार, आशीष कुमार, विजय राम, कौशल बाबा, अध्यक्ष पवन कुमार यादव, उपाध्यक्ष, राम कुमार यादव, कोषाध्यक्ष, प्रकाश सिंह सचिव, अमलेश कुमार,संचालक,कुंदन कुमार,प्रबंधक रवि कुमार संती कुमार कुंदन उर्फ़ गौतम,सनी,राहुल कार्यकर्त्ता समस्त युवा मण्डली ग्रुप का पूरा सहयोग मिलने है। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ ने बताया की इस बार सम्पतचक बाजार मे पटना गया रोड के सबसे ऊँचा एवं चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। जिसका ऊचाई लगभग 100 फिट एवं चौराइ लगभग 110 फिट की होंगी। इस बार सम्पतचक युवा मंडली कमिटी का बजट लगभग 25 लाख रुपय तक का है।  100 फिट ऊचाई एवं 110 फिट चौराई से अक्षरधाम मंदिर जैसा पंडाल मे माँ दुर्गा की प्रतिमा लगभग 16 फिट की स्थापित की जाएगी। यहाँ भव्य पंडाल का निर्माण कार्य जारी है। यहाँ 21 अक्टूबर को सप्तमी के दिन प्रसाद के रूप मे खीर का वितरण 22 अक्टूबर महा अष्टमी को हलवा और 23 अक्टूबर नवमी को माता को छपन भोग कन्या पूजन एवं भक्तजनों के लिए खिचड़ी का वितरण किया जाता है एवं दसवीं के दिन सम्पतचक बाजार मे सबसे जायदा भीड़ देखने को मिलती है। इस बार सम्पतचक बाजार मे सप्तमी से ले कर दसवीं तक साक्षात् चैतन्य देवीयों की अलौकि अनुभूति की झांकी दिखाई जाएगी, जिसमे माँ दुर्गा के नौ रूपों को सम्पतचक युवा मण्डली के कमिटी द्वारा साक्षात् दिखाया जायेगा।

About Post Author