BIHAR : शौचालय में रहने को मजबूर दादी-पोती की मदद करने नालंदा पहुंची अभिनेत्री अक्षरा सिंह, दिया आर्थिक मदद

पटना। शौचालय में रहने को मजबूर दादी-पोती की वायरल तस्वीर के बाद इा दिनों नेताओं व सितारों का नालंदा के करायपरशुराय प्रखंड आने-जाने का सिलसिला जारी है। बीते शुक्रवार को जहां जाप का प्रतिनिधिमंडल दादी-पोती से मिलकर राहत मुहैया कराया था और अब आज भोजपुरी सुपर गर्ल अक्षरा सिंह करायपरशुराय प्रखंड में दिरीपर गांव गयीं। यहां पहुंचने के बाद अक्षरा उस जगह पर गई, जहां एक वृद्ध महिला कौशल्या देवी और उनकी 8 वर्षीय पोती धर्मशीला कुमार शौचालय में रहने को मजबूर हैं। अक्षरा ने वहां जाकर हालात का जायजा लिया और फिर उन्हें आर्थिक मदद की। अक्षरा ने वृद्ध महिला के इस हाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह घटना रोंगटे खड़े कर देने जैसा है। मैं शॉक्ड हूं कि इस बूढ़ी मां के पास रहने को घर नहीं है।
अक्षरा ने कहा कि मुझे इस बूढ़ी मां के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली। यह जानकर बेहद दुख हुआ कि एक बूढ़ी मां के पास घर नहीं है। उनके पास सिर छिपाने को छत नहीं है और न ही उनके बुढ़ापे का कोई सहारा है। बस वे बिना मां-बाप की 8 वर्षीय पोती के साथ रहने को मजबूर है। आज मैं यहां आकर उनकी मदद की और जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद करूंगी। साथ ही मैं लोगों से अपील करूंगी कि वे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आये।

About Post Author

You may have missed