कोरोना काल में दूसरे राज्यों में फंसे बिहारवासियों की सहायता की प्रशंसा पूरे देश में हो रही : जदयू

पटना। बिहार जदयू के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठों ने इस कोरोना महामारी में बहुत ही अच्छा काम किया है। इसके साथ ही महिला, समाज सुधार वाहिनी अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, युवा एवं छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विशेष अभियान चलाकर आमजनों के बीच टीकाकरण के लिए जो गलतफहमी है उसे दूर कर उन्हें टीका लेने हेतु प्रेरित करने का काम करें, जिससे गांव-गांव में टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। महिला प्रकोष्ठ एवं समाज सुधार वाहिनी महिलाओं के बीच जन-जागरण अभियान चलाकर टीकाकरण सुनिश्चित करें ताकि पुरूषों से कम महिलाओं का टीकाकरण न हो।
कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने जिस उत्तम प्रबंधन से दूसरे राज्यों में फंसे बिहारवासियों की सहायता की उसकी प्रशंसा आज पूरे देश में हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसी प्रबंधन के लिए बिहार को डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020 प्रदान किया। कोरोना काल में हमारी सरकार ने बाहर फंसे 21 लाख लोगों को मोबाइल एप से वित्तीय सहायता पहुंचाई। यह अवार्ड उन तमाम विपक्षी नेताओं को करारा जवाब है, जो बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का हमेशा माखौल उड़ाते रहते हैं।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, संजय कुमार सिंह गांधी जी, डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चन्दन कुमार सिंह के अलावे रामनाथ रमण, अध्यक्ष, दलित प्रकोष्ठ उतरी बिहार, शत्रुध्न पासवान, अध्यक्ष, दलित प्रकोष्ठ दक्षिणी बिहार, रामप्रवेश पासवान प्रभारी व नागेन्द्र पासवान, रत्नेश सादा, अध्यक्ष, महादलित प्रकोष्ठ उतरी बिहार, लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री, सह प्रभारी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, संजय मालाकार, अध्यक्ष, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ उतरी बिहार व प्रवीण चन्द्रवंशी, अध्यक्ष, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ दक्षिणी बिहार, श्याम पटेल, अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ दक्षिणी बिहार, अंकित तिवारी, अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ उतरी बिहार, विशन कुमार बिट्टु, प्रभारी, मोहित प्रकाश, अध्यक्ष, छात्र प्रकोष्ठ दक्षिणी बिहार, सादाब आलम, अध्यक्ष, छात्र प्रकोष्ठ उतरी बिहार व राधेश्याम प्रभारी, श्वेता विश्वास, अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ तथा डॉ. ललिता, अध्यक्ष, समाज सुधार वाहिनी शामिल हुए।

About Post Author

You may have missed