गोपालगंज के चुनावी रण में उतरी AIMIM, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने किया चुनाव लड़ने का एलान

गोपालगंज। बिहार की गोपालगंज सीट पर उपचुनाव रोचक होने वाला है। महागठबंधन (आरजेडी), बीजेपी और बसपा के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी गोपालगंज से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। एआईएमआईएम के बिहार चीफ अख्तरुल ईमान ने कहा कि गोपालगंज सीट पर पार्टी के नेता बैठक कर रहे हैं। जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। हालांकि मोकामा विधानसभा सीट पर पार्टी ने उपचुनाव लड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की सीमांचल में अच्छी पकड़ है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सीमांचल में 5 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था। हालांकि उनमें से चार विधायक बाद में आरजेडी में शामिल हो गए। अब पार्टी पूर्वांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। बता दे की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई गोपालगंज सदर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है। बीजेपी ने जहां सुभाष सिंह की पत्नी को ही टिकट दिया है। वहीं, महागठबंधन ने आरजेडी नेता मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी भी यहां से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। वही अब एआईएमआईएम ने भी प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है।
ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने से बीजेपी को होगा फायदा
बताया जा रहा हैं की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के गोपालगंज में उपचुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा हो सकता है। तय है कि एआईएमआईएम किसी मुस्लिम कैंडिडेट को यहां से टिकट देगी। ऐसे में ओवैसी का कैंडिडेट आरजेडी के वोटबैंक में सेंध लगाएगा, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा। हालांकि, एआईएमआईएम ने अभी तय नहीं किया है कि गोपालगंज से किसे प्रत्याशी बनाया जाए। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 6 नवंबर को इसकी मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे जारी होंगे। दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है।

About Post Author

You may have missed