एम्स में मंत्री कपीलदेेेव कामत की हालत नाजुुक,वरीय पत्रकार रविनेश्वर दयाल समेत 4 मरीजो की मौत

पटना/फुलवारी शरीफ।पटना एम्म्स में भर्ती बिहार सरकार के मंत्री कपिल देव कामत की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है । उनका इलाज एम्स में वेंटिलेटर पर चल रहा है । मंत्री कपिल देव कामत के इलाज पर एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम निगरानी रख रही है । इसके अलावा पटना एम्स में बुधवार को 4 मरीजो की मौत कोरोना से हो गयी .जिसमे पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और टाइम्स ऑफ इंडिया के अवकाश प्राप्त वरीय पत्रकार रवि दयाल का आज सुबह पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना के कारण निधन हो गया। श्री दयाल एक प्रतिष्ठित वकील परिवार से आते थे। वे 64 वर्ष के थे। उनकी पत्नी राजकीय बालिका महाविद्यालय की प्राचार्या थीं । वेभी कॉरोना का इलाज करवा रही हैं।वहीं नए मरीजो में 12 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है । एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में  रामकृष्ण सेवा आश्रम अररिया  के 75 वर्षीय अमरनाथ ठाकुर ,भोजपुर नरही चंडी निवासी 65 वर्षीय मोहन सिंह,दानापुर झखडी महादेव निवासी 52 साल के विनोद ठाकुर एवम पटना के एएन कॉलेज आर डी पैलेस निवासी 66 वर्षीय रविनेश्वर दयाल कि मौत हो गयी है । रविनेश्वर दयाल  पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और टाइम्स ऑफ इंडिया के अवकाश प्राप्त वरीय पत्रकार थे । उनके निधन से अधिवक्ता जगत और पत्रकारिता जगत में शोक की लहड़ दौड़ गयी । वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 12 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है ।

 

इसके आलावा  एम्स में 15 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया ।

About Post Author

You may have missed