चिराग ने कहा-प्रधानमंत्री दिल में बसे हैं,नीतीश कर लें तस्वीर का इस्तेमाल

पटना।अपने पिता रामविलास पासवान के निधन के उपरांत आज लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधिवत अपने पार्टी के प्रथम चरण के सीटों के उम्मीदवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए चुनावी अभियान की शुरुआत की।इस दौरान अपने पार्टी के प्रत्याशियों के हौसला को बढ़ाते हुए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।लोजपा द्वारा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उनके दिल में है।प्रधानमंत्री की सोच उनके दिल में बसती है,यह दिल का रिश्ता है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करने की आवश्यकता सीएम नीतीश कुमार को है।प्रधानमंत्री ने तो एक पिता की तरह हमेशा से मेरा साथ दिया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने प्रत्याशियों तथा कार्यकर्ताओं से चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के अपने एजेंडे के आधार पर बिहार के जनता से वोट मांगेगी।उन्होंने कहा कि लोजपा जात-पात तथा धर्म की राजनीति को बिल्कुल बढ़ावा नहीं देगी।उन्होंने कहा कि लोजपा विकास की विचारधारा के मुद्दे पर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी।बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है।नीतीश कुमार के शह पर अफसरशाही ने बिहार को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।ज्ञातव्य हो कि लोजपा बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही है।मुख्य रूप से तो जदयू के सभी सीटों पर लोजपा अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है।मगर अब लोजपा कुछ सीटों पर भाजपा को भी फाइट देने जा रही है।चुनाव के परिणाम आने के बाद यह तय हो पाएगा कि लोजपा बतौर ऊंट किस करवट बैठती है।

About Post Author

You may have missed