बिहार बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड किया जारी, सुधार विंडो से फॉर्म को करें ठीक

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में 6 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होने वाले डीएलएड प्रवेश परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड बुधवार देर रात जारी कर दिया। अभ्यर्थी इस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर इसमें आवश्यक सुधार कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने सुधार विंडो को भी शुरू कर दिया है। डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए अगर किसी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र किसी कारणवश गलत हो गया हो तो वह इस सुधार विंडो के तहत वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकता है। जानकारी के मुताबिक यह डमी एडमिट कार्ड केवल उन अभ्यार्थियों के लिए है जिन्होंने अपना फार्म पेमेंट के साथ बोर्ड की वेबसाइट पर सबमिट कर दिया है। ज्ञात हो की डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इच्छुक अभ्यर्थियों से 19 फरवरी तक आवेदन मांगे थे। जानकारी के मुताबिक डीएलएड 2024 की प्रवेश परीक्षा बिहार बोर्ड ऑफलाइन मोड में आयोजित करेगा। वही पेपर में 120 नंबर के 120 मल्टिपल चॉइस टाइप सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही परीक्षा की समय 150 मिनट होगा। उसमे सही जवाब के लिए अभ्यर्थियों को 1 नंबर दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की विंडो 22 से 26 फरवरी तक खुली रहेगी। बीएसईबी ने उम्मीदवारों से इस विंडो के दौरान डमी एडमिट कार्ड पर उल्लिखित जानकारी को वेरिफाई करने और यदि आवश्यक हो तो बदलाव करने के लिए कहा है। जो उम्मीदवार अपनी श्रेणी बदलना चाहते हैं उन्हें अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। बोर्ड ने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार इस अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करता है तो वास्तविक प्रवेश पत्र उत्पन्न नहीं होंगे। बीएसईबी ने सूचित किया है कि आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए 26 फरवरी की समय सीमा के बाद कोई विंडो नहीं दी जाएगी। बिहार डीएलएड 2024 वर्ष 2024-2026 के लिए 2 साल का कोर्स है। वही बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा की परीक्षा समिति के वेबसाइट पर 26 फरवरी 2024 तक अपलोड रहेगी। सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वह डमी एडमिट कार्ड में मुद्रित एक-एक विवरण को सावधानी से जांच कर ले। अगर इस क्रम में कोई गलती दिखाई देती है तो उक्त अवधि (26 फरवरी 2024) में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन भी कर ले। वही डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 22 फरवरी 2024 से लेकर 26 फरवरी 2024 तक रखी गई है।

 

About Post Author

You may have missed