पटना जीपीओ में ईओयू की छापेमारी से हडकंप; नारकोटिक्स विभाग की सूचना पर कार्रवाई, पार्सल मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका

पटना। राजधानी पटना के जीपीओ में ईओयू की टीम ने छापेमारी की है। गुरुवार सुबह 10 बजे 3 से 4 गाड़ियों में टीम जीपीओ पहुंची। नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली थी कि पार्सल के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद ईओयू के एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची है। डीएसपी, इंस्पेक्टर, कोतवाली थाने की पुलिस भी पटना जीपीओ पहुंची हुई है। ईओयू की टीम ने पार्सल रूम में तलाशी शुरू कर दी। ये मामला नारकोटिक्स विभाग की अन्य शहरों में हुई छापेमारी से जुड़ा है। इससे पहले दिल्ली, पुणे, महाराष्ट्र में एक साथ 5 जगहों पर केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग ने कार्रवाई की थी। इसमें 1688 किलो मादक पदार्थों की बरामदगी हुई थी। इसी लिंक से पटना में छापेमारी को जोड़ा जा रहा है। ईओयू के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी। उसी के आधार पर हमलोग यहां पटना जीपीओ आए हुए हैं। पुणे में भी पार्सल यार्ड में छापेमारी की गई थी। जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स की रिकवरी हुई थी। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन लोग चोरी छिपे शराब लाने का प्रयास करते रहते हैं। इधर सूचना मिल रही थी कि गांजा, अफीम की सप्लाई पार्सल के जरिए होने लगी है। हमलोगों की इस पर नजर है। इसी सिलसिले में जीपीओ के पार्सल हब में हमलोग पहुंचे हैं। इसी को लेकर पूरे भारत में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं पकड़े गए ड्रग्स के मामले में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग्स को पार्सल के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य भेजा जाता था। इसी लिंक से पटना में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में पटना के जीपीओ स्थित प्रधान डाक विभाग कार्यालय में आर्थिक अपराध इकाई के एसपी राजेश कुमार, डीएसपी वीर धीरेंद्र, डीएसपी स्वाति कृष्णा दलबल के साथ डॉग स्क्वायड की टीम लेकर पहुंचे और तलाशी की। इस मामले में कोतवाली थाने की पुलिस भी पटना जीपीओ पहुंची। हालांकि कुछ बरामद नहीं हुआ।

About Post Author

You may have missed