देश के भ्रष्टाचारियों पर मोदी की गारंटी के तहत हो रही कार्रवाई : सम्राट चौधरी

पटना। मंगलवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया जिले में चुनावी सभा करने पहुंचे। उन्होंने अपनी जनसभा से एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को लेकर राष्ट्रीय जनता दल समेत इंडिया गठबंधन के दालों पर हमला किया। वहीं इसके पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान तेजस्वी यादव पर भी हमला किया। पीएम के बिहार दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सवालों का तीर छोड़ा है। इसको लेकर सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि पूरे देश में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है। यही मोदी की गारंटी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह पीएम मोदी को आश्वसत करते हैं कि बिहार की जनता उनके साथ खड़ी है। भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद वालों के साथ नहीं जाएगी। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा पूछे गए सवालों पर कहा कि पीएम की गारंटी है कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए चंदा लेना कोई गलत बात नहीं है। आप समझ लीजिए कि इसमें कहीं से भी कोई काला धन का प्रयोग नहीं किया गया है। साफ है कि किसने कितना चेक किस पार्टी को दिया है और इसको लेकर जो भी सवाल उठा रहे हैं उन्हें पूछना चाहिए कि पहले किस तरह से गुप्त रूप से चंदा लिया जाता था लेकिन केंद्र में मोदी सरकार से आई तब से पार्टियां को भी चंदा लेने का सिस्टम है उसमें बदलाव किया गया। इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए चंदा लिया गया जो लोग इस पर सवाल उठाते हैं वह लोग इस बात को पूरा क्यों नहीं बताते हैं कि उन लोगों के पार्टियों ने भी तो इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए चंदा इकट्ठा किया है। हमने जो भी कुछ लिया है, चेक के जरिए लिया है। इसमें कहीं से कोई काला धन नहीं है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, ‘प्रधानमंत्री जी का आज फिर बिहार की गौरवशाली धरती पर स्वागत है। आप विगत 10 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री हैं। आशा है अब आप हर नाकामी के लिए विपक्ष को दोष ना देकर निष्पक्षता से सरकार की ख़ामियों का अवलोकन कर उस पर अपना भाषण केंद्रित करेंगे। उम्मीद है आप अपनी बात नही कर बिहारी जनमानस के निम्नलिखित वाजिब सवालों का तथ्यात्मक उत्तर अपने भाषण में देंगे। इसके साथ ही तेजस्वी ने पीएम से 10 सवाल पूछे।

About Post Author

You may have missed