सुपौल में पैसे के लेनदेन विवाद मे भाई ने भाई पर तेजाब से किया हमला, 9 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी

सुपौल। बिहार के सुपौल जिलें में बदमाशों द्वारा तेज़ाब से हमला किया है जिसमें 9 लोग बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुपौल के जदिया थाना इलाके के रघुनाथपुर गांव में 2 चचेरे भाइयों में रुपैये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ।जिसमें एक पक्ष ने तेजाब से हमला कर कुल 9 लोगो को घायल कर दिया है। घायलों में 3 बच्चे भी शामिल है। जिनका ईलाज त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। ये भी जा रहा है इस घटना में दोनों पक्षो से लोग घायल हुए है। प्रभाष यादव से उसके चचेरे भाई ने 2019 में चेन्नई में काम करने के दौरान साढ़े नौ हजार रुपये लिए थे इसी पैसे की वापसी को लेकर यह विवाद हुआ। जहां आवेश में आकर दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया गया जिसमें 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद आस- पास के लोग इस घटना की सुचना डायल 112 पर दी गयी। इस टीम ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दिया है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला महारानी देवी ने बताया कि दोनों भाई रुपये को लेकर आपस मे लड़ाई कर रहा था। इसी बीच प्रभाष कुमार घर से तेजाब बोतल में निकालकर पूरा छींटना शुरू कर दिया। जिसमें सभी जख्मी हुए हैं।

वही आरोपी हमलावर प्रभाष कुमार का कहना है कि, दूसरे पक्ष के लोग भी हाथ मे तेजाब रखे हुए थे हम भी रखे हुए थे। हमलावर ने लोगो पर तेजाब छींटने की बात को टाल दिया। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल ने बतलाया कि बर्निंग का मामला है तीन बच्चे समेत कुल 9 लोग जख्मी हैं जिसमें महिला भी शामिल है 9 जख्मियों में से सात जख्मी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। इधर, इस घटना में बीच बचाव को पहुँचे जख्मी महारानी देवी के छोटे ससुर तारानंद यादव भी तेजाब बुरी तरीके से जले हुए हैं।

About Post Author

You may have missed