बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कल, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं के रिजल्ट को लेकर डेट का अधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दी है। राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि, इंटर की परीक्षा के बाद अब मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है ऐसे में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस महीने के अंतिम दिन यानी शुक्रवार 31 मार्च को दसवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह पटना से बाहर है शुक्रवार को सुबह पटना वापस लौट आएंगे। उसके बाद बिहार बोर्ड की सहूलियत को देखते हुए शुक्रवार को रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि, समय को लेकर अभी थोड़ी बातचीत चल रही है। लेकिन उम्मीद जताया जा रहा है कि दोपहर बाद 3:00 बजे के आसपास रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इस बार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से लेकर 22 तारीख तक किया गया था। परीक्षा सभी दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा में 16 लाख छात्र बैठे थे। इस बार बोर्ड के तरफ से यह साफ़ कर दिया गया है कि, मैट्रिक में 2 से ज्यादा सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स से कम नंबर वालों को न ग्रेस दी जाएगी, न ही कंपार्टमेंट। वे सीधे फेल माने जाएंगे। उन्हें एक और साल उसी क्लास में पढ़ना होगा। वही बिहार बोर्ड मैट्रिक में टॉप करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।

About Post Author

You may have missed