ट्रैक्टर ने चार साल के मासूम को कुचला, बच्चे की मौत, पिता घायल

नाराज लोगों ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बना जमकर पीटा, घंटो किया बवाल
बच्चे की मोहल्ले की दुकान से बिस्कुट दिलाकर लौट रहे रहे पिता पुत्र हुए हादसे के शिकार

फुलवारी शरीफ। गुरुवार को फुलवारी शरीफ के ताज नगर में 4 साल के बच्चे अब्बास को मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उस समय कुचल डाला जब वह अपने पिता के साथ मोहल्ले की दूकान से बिस्कुट खरीदने गया था |ट्रैक्टर के चक्के के निचे कुचलाकर बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई जबकि बच्चे के पिता मामूली रूप से घायल हो गये | गुस्साए ताज नगर के लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को बंधक बना जमकर पिटाई करने लगे | सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई और बच्चे की लाश को उठाने और चालक को छोड़ने से इनकार करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर हो हल्ला शुरू कर दिया | इतना ही नही ट्रैक्टर को तोड फोड कर दिया और जलाने का भी प्रयास किया । संकरा रास्ता होने के चलते यह हादसा हो गया | स्थानीय लोगों ने बताया की पहले भी उस रास्ते पर ट्रैक्टर के आने जाने पर कई बार आवाज उठाई थी लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा और एक मासूम की जान चली गयी | मृतक बच्चे के पिता सिराज उर्फ़ मिथुन जो कि पेशे से फेरी का काम करते हैं और मां अशरफी खातून का रो रो कर बुरा हाल होने लगा | मृतक बच्चा अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था | हालत को सँभालने डीएसपी संजय पाण्डेय और फुलवारी इन्स्पेक्टर कैसर आलम बेउर थानेदर प्रवेश भारती दल बल के साथ जमे रहे और आक्रोशित लोगों को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाकर तीन घटे से अधिक समय बाद चालक को मुक्त कराया|
फुलवारीशरीफ थाने के ताज नगर के बख्खोंटोली में गुरुवार को तीन बजे दिन में मिट्टी लदा ट्रैक्टर ने दुकान से विस्कुट दिलाकर लौट रहे पिता और बेटे का कुचला दिया। चार वर्षीय बेटे की मौत मौके पर होगयी जब कि पिता मामूली रूप से घायल हो गये। कुचलने के बाद चालक इंदल मांझी ट्रैक्टर छोड कर फरार होने लगा तो लोगों ने उसे पकड लिया और जमक र धुनाई कर दिया और वही पर आंगनबाडी के रूम मे बंद कर दिया । घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये। ट्रैक्टर को तोड फोड कर दिया और आग लगाने का भी प्रयास किया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंची तो गुस्साये लोग और भी उग्र हो गये । पुलिस के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुयी । मृतक मां अशरफी अशरफी खातून के चीत्कार सुनकर सभी का कलेजा दहल जा रहा था, साथ ही मुहल्ले की महिलाएं आक्रोशित होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर अपने गुस्से का इजहार करने लगी। हालत बिगडता देखकर जानीपुर और बेउर पुलिस को भी बुलाया लिया गया। तब जाकर शव को अपने कब्जे मे किया और पोस्टमाटर्म के भेज दिया । मृतक किशोर के चचेरे भाई मो असगर ने बताया कि दो दिन पहले ट्रैक्टर के मालिक हैदर अली के बेटे शाक्तिमान ने लोगों को धमकी दिया था कि अगर कोई ट्रैक्टर को रोकेगा तो अंजाम बुरा होगा ।मिट्टी लाद कर ट्रैक्टर इमली के निकट प्लाट मे भराने का काम चल रहा था । संकिर्ण गली होने के कारण कईलोगें के ओटा का भी तोड दिया तो लोगों ने चालक को ठीक से चलाने की चेतावनी दी । उसने आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं है बल्कि जानबूझ कर ट्रैक्टर चढा दिया।

About Post Author

You may have missed