पटना एम्स में मेडिसिन दुकान पर ड्रग विभाग की छापेमारी, मिली ढेर सारी गड़बड़ियां

एम्स के गाइडलाइंस का नही कर रहे दवा दुकान अनुपालन

सहायक औषधि नियंत्रक को भेजी गई रिपोर्ट

जेनरिक दवाओं में 75 प्रतिशत के जगह दिया जा रहा है मात्र बीस प्रतिशत रियायत

फुलवारी शरीफ । पटना एम्स में अधिकृत दवा दुकान मेडिसिन पैलेस में एम्स के गाइडलाइंस के अनुसार मरीजो को दवा उपलब्ध नही कराये जाने की शिकायत बुधवार को ड्रग विभाग की छापेमारी में सही पाया गया। एम्स में एडमिट मरीजो को सस्ती दर पर दवाओं को उपलब्ध कराने के लिए अंजनी कुमार सिंह की दवा दुकान मेडिसिन पैलेस को दुकान चलाने की अनुमति मिली थी। एम्स में एडमिट मरीजों और परिजनों द्वारा पटना के सहायक औषधि नियंत्रक के पास लगातार शिकायते मिल रही थी। इसी शिकायत के आलोक में औषधि निरीक्षक मो क्युमउद्दीन अंसारी , राजेश कुमार और संजय कुमार पासवान की टीम ने एम्स के ओल्ड ओपीडी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मेडिसिन पैलेस में छापा मारी किया। औषधि निरीक्षक क्युमउद्दीन अंसारी ने बताया कि रोजाना मरीजो को दवा खरीद में यहां बीस प्रतिशत की रियायत दिया जा रहा है । दुकानदार ने जेनरिक मेडिसिन में मात्र दो दिन ही 75 प्रतिशत दिखाया है । इस दुकान में जेनरिक और दूसरी ब्रांडेड दवाओं की भी बिक्री होती है ।
एम्स से दुकानदार का जो अनुबन्ध है, उसके अनुसार जेनरिक दवाओं में 75 प्रतिशत रियायत पर एम्स के मरीजो को दवा उपलब्ध कराना है लेकिन ऐसा केवल दो दिन ही उपलब्ध कराया गया जांच में मिला है। यह भारी गड़बड़ी पकड़ी गई। इसके अलावा इस मेडिसिन दुकान में दो फार्मासिस्ट होना चाहिए जो छापेमारी के दौरान नही देखा गया। इतना ही नही सिड्यूल एच वन रजिस्टर भी दुकान में नही था। कैश मेमो भी एम्स के गाइडलाइंस के अनुसार नही था।इसके अलावा 17 दवाओं में 5 दवाओं का बिल भी दुकानदार नही दिखा पाए। दुकानदार अंजनी कुमार सिंह की मेडिसिन पैलेस में जो गड़बड़ियां पाई गयी हैं उसकी रिपोर्ट सहायक औषधि नियंत्रक पटना को जांच और अग्रतर कारवाई के लिए भेज दिया गया है। इस पूरे मामले पर पटना एम्स के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें भी मेडिसिन पैलेस दवा दुकान के बारे में शिकायतें मिली है । जो गलत करेगा उसके खिलाफ करवाई होनी चाहिए। इस दुकान का अनुबंध का समय जल्द ही समाप्त भी होने वाला है और इसे जल्द ही एम्म्स से हटा दिया जाएगा। निदेशक ने कहा की एम्स का अपना मेडिसिन का स्टॉल है जिसपर काफी सस्ती दर पर मरीजों को दवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

About Post Author

You may have missed