अभी भी जलमग्न है दानापुर का मुबारकपुर कृषि फार्म इलाका,लोगों में है जबरदस्त आक्रोश,संघर्ष मोर्चा करेगी आंदोलन

पटना/दानापुर।दानापुर नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले मुबारकपुर कृषि फार्म क्षेत्र के अधिकांश मोहल्ले तथा गांव आज भी जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं।प्रशासनिक नाकामी तथा नगर परिषद के उपेक्षित रवैए के कारण आज भी मुबारकपुर एवं आसपास के रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। यहां के लोगों के बीच नगर परिषद तथा स्थानीय प्रशासन को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। यहां के नागरिकों ने सीधा आरोप लगाया है कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है तथा जिन लोगों को अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं, आज भी इस कठिन परिस्थिति में गायब हैं।

अखिल भारतीय बाढ़ सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जन संघर्ष मोर्चा,दानापुर के मुख्य संरक्षक राम भजन सिंह यादव ने आज मुबारकपुर स्थित कृषि फार्म का दौरा कर बताया की मुबारकपुर कृषि फार्म में करीब तीस वर्षों से स्थाई रूप से निवास कर रहे हजारों हजार लोग तीन महीनों से जलजमाव की समस्या झेल रहे।राम भजन सिंह यादव ने बताया कि ३ महीनों के बाद भी ७५% से अधिक घरों में बरसात का पानी और नाला का पानी जमा हुआ है।पानी में छोटे-छोटे कीड़े तैर रहे हैं।स्थानीय महिलाएं और बच्चे प्रतिदिन पानी में हेलकर अपने अपने घरों में आ जा रहे हैं।दर्जनों लोगों के पैरों में संक्रामक बीमारियां हो गई है।फार्म स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे, शिक्षक , और शिक्षिकाएँ भी प्रतिदिन दूषित नाला का पानी में होकर विद्यालय आते जाते हैं | स्थानीय जनता सुरेंद्र कुमार यादव ,रुदल राय सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री बिहार,नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव,आयुक्त,पटना प्रमंडल पटना,जिलाधिकारी पटना, अनुमंडलाधिकारी,दानापुर, सहित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार के पास भेजा गया है , प्राप्ति रसीद भी स्थानीय जनता के पास मौजूद है।आज तक सिर्फ अधिकारियों द्वारा झूठा आश्वासन दिया जा रहा है।जलजमाव से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। यादव ने नगर परिषद सहित अनुमंडल अधिकारी, जिलाधिकारी, पटना, आयुक्त पटन प्रमंडल , पटना , नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से मांग किया है कि शीघ्र-अतिशीघ्र मुबारकपुर कृषि फार्म से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।अन्यथा बाध्य होकर अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा और जनसंघर्ष मोर्चा, प्रताप पुरी संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जनता के हित में जल निकासी शीघ्र करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed