पटना में भीषण हादसा-स्कूल बस ने भाई बहन को कुचला भाई की मौत,बहन की हालत गंभीर,आक्रोशित लोगों ने की आगजनी-हंगामा

फुलवारीशरीफ।(अजित)राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ खगौल पटना मुख्य मार्ग में एफसीआई रोड के सामने बड़ी दुर्घटना घटी गयीं। बाइक सवार भाई बहन को डीएवी स्कूल की बेलगाम रफ्तार बस ने कुचल दिया। इस हादसे में बाइक चला रहा खलीलपूरा निवासी युवक मो ईजाद की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी बहन जो बुरी तरह घायल हो गयी उसे अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद स्कूली बस लेकर चालक फरार होने में सफल हो गया। इधर दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने एफसीआई मोड़ के पास पटना खगौल फुलवारी मुख्य मार्ग जाम कर आगजनी करने लगे। स्थानीय लोगो का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है लोग हो हंगामा करते हुए सड़क पर जमकर बवाल काट रहे है। लोगो को समझाने पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों से तू तू मैं मैं हो गयी। कोई सुनने को तैयार नही है। सड़क जाम से अनीसाबाद सिपारा बेउर से लेकर खगौल तक हजारों वाहनो कि कतार लगी है। जाम में फंसे वाहनो में लोग परेशान हैं वही बवाल कर रहे लोग बस चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि फुलवारी शहर में घनी आबादी से भी भारी वाहनों को काफी तीव्र गति से ले जाया जाता है जिससे सड़क पार करना भी मुश्किल हो गया है ।फुलवारी खगौल बेउर जनीपुर थाने की पुलिस सड़क जाम हटाने पहुंची है। उधर अस्पताल में घायल युवक मो ईजाद की बहन की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। ख़लीलपुरा मुहल्ले में भी मातम का माहौल है।