बिहार में दुशासन का राज,नीतीश कुमार बन गए धृतराष्ट्र: आप

अमृतवर्षा/पटनाः आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने कहा, बिहार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए है। अपराधियों के अंदर से कानून का भय विल्कुल समाप्त हो गए है। पटना के मोइनुलहक स्टेडियम परिसर में जहाँ कदमकुआं थाना भी स्थापित है। थाने के महज चंद दूरी पर अपराधियों ने आज सुबह, सहरसा निवासी, युवा अमर कुमार यादव को गोली मारकर, हत्या कर आराम से चल देता है और पुलिस वाले मूकदर्शक बन देखते रहते है।सीएम नीतीश कुमार जी, ऐसी क्या मजबूरी है आपकी, आप क्यों, इतना मजबूर हो गए है. सुशासन का ढोल क्यों फट गया ? क्या बिहार की जनता अब मान लें, अब सूबे में सुशासन का राज खत्म हो गया है. अब दुरूशासन का राज है।डबल इंजन से चलने वाली बिहार सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ गया है, कानून व विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. बलात्कार,हत्या, डकैती, रंगदारी, फिरौती का उद्योग बिहार फिर से शुरू हो गया है. आप की क्या मजबूरी है यह आप बिहार की जनता को बताए.

About Post Author

1 thought on “बिहार में दुशासन का राज,नीतीश कुमार बन गए धृतराष्ट्र: आप

  1. Pingback: spytostyle.com

Comments are closed.

You may have missed