November 14, 2025

लक्ष्मी-गणेश तो बहाना है, असल में महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाना है : राजेश राठौड़

  • संघ की बी टीम बनकर आरएसएस के एजेंडे पर चल रहे हैं केजरीवाल : राजेश राठौड़

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि नोट पर महात्मा गांधी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश की तस्वीर की बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संघ के इशारों पर कह रहे हैं।दरअसल वे आरएसएस की बी टीम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली तथा पंजाब के सरकारी कार्यालयों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने के बाद अब केजरीवाल संघ के इशारे पर भारतीय मुद्रा से भी महात्मा गांधी के तस्वीर को मिटाने की कुत्सित साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्यूचर एजेंडे को देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार के कागजों, कॉपी-किताबों में देवी सरस्वती की तस्वीर तथा दिल्ली सरकार के सभी सरकारी भवनों में बाबा विश्वकर्मा तस्वीर दिखने लगेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चोला बदलकर आरएसएस के एजेंट को स्थापित करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं।

You may have missed