December 8, 2025

राज्य के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने वज्रपात सावधानी बरतने की दी हिदायत

पटना। मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, बेतिया, किशनगंज समेत 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही पटना समेत उत्तर और दक्षिण बिहार के 25 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी हुआ है। लोगों से सावधान रहने की हिदायत दी गई है। पटना मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, गोपालगंज, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 25 जिलों में कहीं-कहीं ठनका गिरने की भी आशंका है। इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, जहानाबाद, पटना, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज और शिवहर जिला शामिल है।

वही आज सुबह मौसम विभाग ने एक और तात्कालिक येलो अलर्ट भी जारी किया हैं। बता दे की गुरुवार को राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। वही दरभंगा में सर्वाधिक 96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पूर्वी चंपारण, कटिहार समेत अन्य इलाकों में झमाझम पानी गिरा। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।

You may have missed