पटना की सड़क पर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट, एक ने बेल्ट से की पिटाई, विडियो वायरल
पटना, बिहार। पटना के बेउर मोड़ के नजदीक एक सड़क पर शनिवार को दिनदहाड़े दो युवक आपस में लड़ गए। इसमें एक युवक ने दूसरे को बेल्ट निकालकर जमकर पिटाई कर दी। विवाद की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हालांकि पुलिस इस मामले में अपनी अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना के बेउर मोड़ के पास शनिवार को कुछ युवक जमा थे। इस बीच किसी बात को लेकर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे को बेल्ट से पिटना शुरू कर दिया।

वही दिनदहाड़े हुई इस घटना में सड़क के किनारे लोगों की भीड़ लग गई। लोग इस विवाद को देखते रहे और इसका वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है। लोगों ने बताया कि इस घटना के काफी देर होने के बाद पुलिस का कहीं अता पता नहीं था। इस मामले में बेउर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर कोई इस मामले में जानकारी देता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

