बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, बोले- लोग मर रहे हैं पर पीठ थपथपा रही सरकार
पटना। बिहार में होली के दौरान जहरीली शराब से लगातार हुई मौतों से बिहार की राजनीति इन दिनों काफी गर्म दिखाई दे रही हैं। यह मामला आज विधानसभा में भी खूब गूंजा। विपक्ष आज सदन में कड़े तेवर अख्तियार कर रही हैं। वही अब इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर सीधा निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि मौजूदा सरकार केवल लीपापोती वाली सरकार बनकर रह गई है। बिहार में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है।

आज दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार अपनी गलती और नाकामियों को छिपाने में जुटी हुई है। प्रशासन का काम केवल सच को छिपाना रह गया है। अगर शराब से लोगों की मौत हो रही है तो पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया जा रहा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि पोस्टमार्टम से इसलिए बचा जा रहा है कि मामला उजागर ना हो सके।

