BIG BREAKING : राजधानी पटना मे मॉडल मोना राय ने तोडा दम, 12 अक्टूबर को लगी थी गोली
पटना। राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में दुर्गा पूजा के दौरान जिस मॉडल को अपराधियों ने गोली मारी थी उसकी आज मौत हो गई है। बता दे कि अपराधियों ने 12 अक्टूबर को राम नगरी इलाके में मॉडल मोना राय को गोली मारी थी। जिसके बाद घायल मोना राय का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि मोना राय की मौत के बाद कई राज उनके साथ ही चले गए। लेकिन पटना पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वह कैसे मोना राय को गोली मारने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करें। जानकारी के अनुसार, मॉडल मोना राय को उस वक्त गोली मारी गई थी। जब वह अपनी बेटी के साथ पटना के राम नगरी इलाके में दुर्गा पूजा का मेला देखने निकली थी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक शख्स को इस मामले में हिरासत में भी लिया था। हालांकि उसका मोना राय से क्या कनेक्शन था। इसको लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नही आई हैं पर अब मोना राय की मौत के बाद पटना पुलिस पर एक तरफ जहां सवाल उठ रहे हैं। बता दे कि अनीता देवी उर्फ़ मोना रॉय 36 साल की थी। वह मॉडलिंग करती थी। मंगलवार को शाम में मोना की अपनी बेटी को लेकर घर से बाहर निकली थी देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे के करीब स्कूटी से वापस घर आई थी। जब वह स्कूटी को अंदर कर रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनको गोली मार दी थी।

