December 17, 2025

बेहतरीन कोरियर सेवा प्रदाता कंपनी एसएमपीएन एक्सप्रेस अब पटना में भी, अब बिहार के लोग भी उठा सकेंगे इस कंपनी के लाभ

पटना।बिहार के कूरियर क्षेत्र में एक नए कुरियर कंपनी का आगाज हुआ है। एसएमपीएन एक्सप्रेस नाम की कुरियर कंपनी बिहार में प्रदेश के लोगों के कुरियर संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए राजधानी पटना में अपना शाखा खोलने जा रही है।काम लगभग पूरा हो गया विधिवत लॉन्चिंग अभी बाकी है। एसएमपीएन एक्सप्रेस कुरियर देश में अपने बेहतरीन सेवा के लिए जानी जाती हैं।अन्य राज्यों के बाद अब बिहार में भी इस बेहतरीन कंपनी के सर्विस आम लोगों को लाभ मिलने वाला है।
बिहार में कंपनी के प्रमुख सुधीर सिंह ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए बहुत जल्द ही एसएमपीएन एक्सप्रेस की शाखा बिहार एवं झारखंड के गांव गांव में खोली जाएगी। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कुरियर सेवा के कम उपलब्धता को देखते हुए इस कंपनी ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के ग्रामीण तबके में रहने वाले लोगों की सुविधा को विशेष प्राथमिकता देगी। इस कंपनी में ऑनलाइन या फोन से भी पार्सल बुक करने की सुविधा रहेगी और कोरियर के एजेंट घर से ही पार्सल को पिक अप कर लेंगे। कंपनी पूरे देश में डिलीवरी देने की व्यवस्था रखती है।

You may have missed