September 18, 2025

PATNA : आटो पलटने से युवक की मौत, दो अन्य घायल, धनरुआ से मटर लोड कर अगमकुआं जा रहा था आटो

फुलवारी शरीफ। पटना-गया रोड में गौरीचक थाना अंतर्गत गवसपुर चौक के पास अहले सुबह मटर लोडेड आटो पलटने से एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। घटना गुरुवार की सुबह 4 बजे भोर की बताई जा रही है। दुर्घटना में युवक की मौत के बाद उसके धनरूआ स्थित घर विष्णु चक जैसे ही जानकारी मिली परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, मसौढ़ी के धनरूआ थाना के विष्णु चक निवासी जोगिंदर बिंद और संतोष कुमार मटन लोडकर बेचने के लिए पटना सिटी के अगमकुआं के लिए चले थे। इस दौरान धीरज कुमार आटो चला रहा था। घना कुहासा होने के कारण आटो चालक का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया और आटो सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। कड़ाके की ठंड के बीच आटो पलटने से सवार युवक संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई जोगिंदर बिंद और आटो चालक धीरज कुमार घायल हो गए। गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया आटो को जब्त कर थाना लाया गया है। परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

You may have missed