September 18, 2025

BIHAR : मकर संक्रांति पर सुधा ने की 35.5 लाख ली. दूध व 5.5 लाख किलो दही की बिक्री

फुलवारी शरीफ। मकर संक्रांति को लेकर पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा डेयरी के दूध, दही व तिलकुट आदि उत्पादों की बिक्री को लेकर बाजारों में खूब गहमागहमी का माहौल रहा। बताया जाता है कि साढ़े 35 लाख लीटर से अधिक दूध, साढ़े पांच लाख किलोग्राम से अधिक दही के साथ ही करीब पांच टन सुधा स्पेशल तिलकूट की बिक्री हुई। सुधा के एमडी नारायण ठाकुर ने बताया कि इस मकर संक्रांति पर बाजारों में ग्राहकों की सबसे पहली पसंद और डिमांड सुधा डेयरी के उत्पादों की खरीदारी पर रही। सुधा के दूध, दही व तिलकूट प्रचुर मात्रा में बाजारों में उपलब्ध कराए गए थे।

You may have missed