PATNA : सुईथा पंचायत के वार्ड 14 में बोरिंग से पेयजलापूर्ति ठप, बीडीओ बोले- जल्द होगी शुरू
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ प्रखंड के सुईथा पंचायत के मंगली चक में पांच दिनों से बोरिंग से पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे ग्रामीणों और विशेषकर दलित बस्ती में पेयजल के लिए लोग इधर-उधर से चापाकल के पानी से काम चला रहे हैं। स्थानीय निवासी पूर्व मुखिया तारकेश्वर चौधरी, उपेन्द्र पासवान, सतीश पासवान, महेश, सोनू, रंजन, सत्येन्द्र, राजकुमार, कुंदन पासवान, मंजू देवी, कुंती देवी, विष्णु ठाकुर, संजू देवी, सुमित्रा देवी, कुरना देवी, गायत्री देवी, चम्पावती देवी, धर्मेन्द्र सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि 2 अगस्त से ही बोरिंग का पानी नहीं आ रहा है, जिससे पेयजल और अन्य कार्यों के लिये पानी का घोर संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों में पानी के लिए किल्लत बना हुआ है लेकिन कई बार अधिकारियों को खबर दिया गया लेकिन कोई देखने नहीं आया। वहीं स्थानीय वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदसय किरण देवी से भी पानी की सप्लाई सुचारू करने के लिए गुहार लगाई गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी पटना, अनुमंडल पदाधिकारी पटना व प्रखंड विकास पदाधिकारी, फुलवारी शरीफ से किया गया है।
इस संबंध में बीडीओ जफरुद्दीन ने बताया कि पूर्व मुखिया तारकेश्वर चौधरी से समस्या की जानकारी मिली तो उन्होंने पंचायत सेवक अजय कुमार को जांच के लिए बोले, लेकिन पंचायत सेवक की तबियत खराब थी। बीडीओ ने कहा कि उन्होंने बोरिंग से पानी नहीं सप्लाई होने के बारे में जानकारी लिया है, जिसमें पता चला है कि बोरिंग में लगे मोटर का स्टार्टर जला हुआ है, उसकी मरम्मत करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बोरिंग से पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी।


