असंभव को संभव कर दिखाया है पीएम मोदी ने : प्रशांत
भागलपुर। डाकिया बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी को हर घर के लोगों तक पहुंचाने की युद्धस्तर पर मुहिम चलाकर भागलपुर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक प्रशांत विक्रम अपनी पूरी टीम के साथ भागलपुर के विभिन्न वार्डों के इलाकों और गलियों में रह रहे लोगों के घर दस्तक दे रहे हैं। उनका मानना है प्रधानमंत्री की तरह कार्य करने वाले देश में अब तक इससे पहले कोई प्रधानमंत्री नहीं हुए। इनके द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान की मुहिम के दौरान उन्होंने बताया कि जिन मुद्दों को 70 सालों में किसी सरकार ने छूने तक की हिम्मत नहीं की, उसे बड़ी ही कुशलता से प्रधानमंत्री ने हल कर दिया। उन्होंने कहा कि हर नामुमकिन और असंभव कार्य को पीएम मोदी ने संभव कर साबित कर दिया है कि देशहित के लिए वह एक अवतरित पुरुष हैं। उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की चर्चा करते हुए आगे कहा कि अनुच्छेद 370, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा,ब्रू रियांग समझौता, बोडो समझौता आदि कई ऐसे मुद्दे हैं, जो नरेंद्र मोदी ने अतिसाधारण लहजे में हल कर दिया।


