देश की रक्षा तथा दुश्मनों के नाश के लिए कांग्रेस नेताओं ने किया हवन,लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण
पटना।राजधानी के राजवंशी नगर स्थित मंदिर में बिहार प्रदेश कांग्रेस के सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय और ई वेंकटेश रमन के नेतृत्व में आज हवन का कार्यक्रम रखा गया था।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में आए कोरोना जैसा महाआपदा और महामारी से बचाव के लिए तथा देश के वीर सपूत सैनिकों की शहादत तथा उनके आत्मा की शांति के लिए किया गया था। ऐसा हवन कार्यक्रम में सरहद के सुरक्षा के लिए भगवान से विशेष प्रार्थना की गई। हवन पूजा में शामिल लोगों ने हवन के माध्यम से प्रार्थना किया कि हमारे देश को बाहरी शक्तियों से बचाए तथा दुश्मनों का नाश करें। इस अवसर पर राहुल गांधी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में जन्मदिन ना मना कर गरीबों के बीच राहत सामग्री फूड पैकेट का वितरण किया गया।साथ ही हवन कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।जिससे उनको यश-बल और शक्ति मिले।कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने कहा कि मोदी सरकार में देश में अशुभ घटना की बढ़ोतरी से निजात के लिए कामना किया गया।जिसमें नेपाल-चीन जैसे नए दुश्मन का भी नाश हो।इस हवन में मुख्य रूप से भाग लेने वाले राकेश कुमार,मुन्ना,कमलेश कुमार,सूरज समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तथा अन्य लोगों ने भाग लिया।


