January 24, 2026

BIHAR : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत की मौत के गम में भाभी की मौत और दो छात्र ने की खुदकुशी

पटना। बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या किए जाने के गम में बिहार में तीन लोगों की मौत हो गई है। जहां उनकी भाभी ने उनके गम में दम तोड़ दिया, वहीं बिहार में एक छात्र और छात्रा की खुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पटना में एक छात्रा और नालंदा में एक छात्र ने खुदकुशी कर लिया है। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गया है। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुशांत की चचेरी भाभी को लगा सदमा, मौत
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद पटना में रहने वाले उनके पिता केके सिंह गहरे सदमे में चले गए तो वहीं पूर्णिया के पैतृक गांव मलडिहा में बीते कुछ समय से बीमार चल रहीं चचेरी भाभी सुधा देवी भी खबर सुनकर सदमें में बार-बार बेहोश होने लगीं। स्वजनों ने उन्हें सांत्वना दी तथा चिकित्सक को भी दिखाया, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। होश में आते ही वे सुशांत के बारे में पूछतीं कि वह ठीक है कि नहीं। फिर, घर पर जब लोगों की भीड़ देखतीं तो बेहोश हो जातीं थीं। देर शाम तक उनकी मौत हो गई। सुधा देवी के पति व सुशांत के चचेरे भाई अमरेंद्र सिह ने कहा कि सोमवार सुबह से सुधा देवी की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी। शाम पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शोकाकुल अमरेंद्र सिंह ने रोते हुए कहा कि पहले भाई ने साथ छोड़ा, अब पत्नी भी चलीं गईं। अब वे किसके सहारे जिंदा रहेंगे।
पटना में छात्रा ने की आत्महत्या
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या किए जाने के गम में राजधानी पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित रोड नंबर 12 में 17 वर्षीया एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि मृतका दिन भर सुशांत की खुदकुशी की खबर टीवी पर देखती रही। उसके बाद देर रात घर वालों ने खुदकुशी की कोशिश करते देख कर उतारा, लेकिन वह लगातार उल्टी कर रही थी। आनन-फानन में घरवाले उसे लेकर पीएमसीएच पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि छात्रा ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी। परीक्षा ठीक नहीं होने के कारण वह अवसाद में थी।
नालंदा में छात्र ने की खुदकुशी


नालंदा में भी सुशांत सिंह राजपूत के फैन एक छात्र के खुदकुशी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। घटना नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है। बताया जाता है कि छात्र सुशांत सिंह राजपूत का फैन था। वह बार-बार कहता था कि सुशांत मर नहीं सकते हैं। खुदकुशी से पहले छात्र ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी-अनटोल्ड स्टोरी’ रात में देखी और मंगलवार की सुबह अपने निर्माणाधीन मकान के कमरे में दरवाजा बंद कर खुदकुशी कर ली। छात्र के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए मौके पर पहुंचे और छात्र को देखा तो चीख-पुकार मच गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चंडी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रितु राज कुमार के मुताबिक, सुशांत सिंह की मौत की खबर से छात्र डिप्रेशन में था।

You may have missed