लालू-राबड़ी ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य बिगाड़ा : प्रभाकर मिश्र
- शिक्षक अभ्यर्थियों पर झूठी सहानुभूति न दिखाएं तेजस्वी, हमेशा युवाओं के हित में कार्य करती रही है एनडीए सरकार
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तेजस्वी यादव के हैंडल से किये गये पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कब से युवाओं के हित में सोचने लगे। नौंवी फेल व्यक्ति कभी नहीं समझ सकता कि पढ़ाई -लिखाई क्या होती है और धरना-प्रदर्शन से विद्यार्थियों की अपनी पढ़ाई का कितना नुकसान होता है। तेजस्वी यादव यह भी नहीं समझ सकते की विभाग में पदों के सृजन से लेकर नियुक्ति तक क्या प्रक्रिया होती है। तेजस्वी यादव उस बिगड़ैल शाहजादे की तरह हैं, जो अपनी जेब में माचिस लेकर घुमता है और जहां भी ज्वलनशील पदार्थ देखता है, माचिस की तिल्ली जलाकर फेंक देता है। भाजपा प्रवक्ता ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगें सरकार के संज्ञान में है। कुछ करेगी, तो सरकार ही करेगी। तेजस्वी यादव जैसे लोग सिर्फ जलती आग में अपनी राजनीतिक रोटियां ही सेंकेंगे। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव शिक्षक अभ्यर्थियों पर झूठी सहानुभूति न दिखाएं। वे अपने पिता से पूछें कि उनके समय में शिक्षकों की क्या स्थिति थी, उन्होंने कितने मानदेय पर शिक्षकों की बहाली की थी। जिसके पिता ने नौकरी देने के नाम पर गरीब छात्रों की जमीन हड़प ली, वह युवाओं के हित में क्या सोचेगा। लालू को जब भी मौका मिला, तो नौकरी देने के नाम पर अपनी तिजोरी भरी। लालू-राबड़ी के शासनकाल में नौकरियों की बोली लगती थी, मेधावी छात्र धूल फांकते थे, पैसे वाले आयोग्य लोग नियुक्तियां पाते थे। तेजस्वी यादव पूरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं।


