समस्तीपुर में 10वीं की छात्रा के साथ दरिंदगी : ईंख के खेत में ले जाकर दो युवकों ने किया गंदा काम, आरोपी गिरफ्तार

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में मैट्रिक की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आ रहा है। वही यह पूरा मामला जिलें के बिथान थाना क्षेत्र के तेलनी ढाला का है। वही इस मामले में पीड़ित की मां के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बिथान थाना क्षेत्र के ही रहने वाले 2 लोगों को आरोपित किया गया है। वही उधर पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बिथान थाना क्षेत्र के ही कुआं गांव के शिवा कुमार व नीतीश कुमार बताए गए हैं।
सहेली के साथ गई थी बैंक
वही इस मामले को लेकर रोसरा के DSP शिवम कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार शाम तेलनी ढाला के पास एक किशोरी बेहोशी की स्थिति में मिली थी। वही किशोरी को उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया था। वही इस मामले में किशोरी के मां का कहना है कि उनकी पुत्री अपने एक अन्य सहेली के साथ बैंक में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने गई थी। वही पीड़ित की मां का कहना है कि दो दिन पूर्व ही शिवा व नीतीश नामक युवक से उसकी मुलाकात प्रखंड कार्यालय जाने के दौरान लिफ्ट लेने से हुई। वही बैंक का कार्य निपटाने के बाद जब वह लौट रही थी तो दोनों युवक उनकी पुत्री और सहेली को जबरन एक ईंख खेत में ले गए। जहां, उसे मादक पदार्थ पिला दिया। हालांकि, इस दौरान उसकी सहेली वहां से किसी तरह फरार हो गई। जब उनकी पुत्री बेहोश हो गई थी। उक्त दोनों युवक ने उसके साथ गलत काम किया। ‌बाद में उसे ढाला के पास ऑटो से फेंक कर भाग रहे थे। तभी गांव वालों ने देख लिया। गांव DSP ने बताया कि ऑटो चालक और उसका दोस्त किशोरी और उसके सहेली को घर पहुंचाने के बहाने कुआं गांव ले गए। जहां, उसके साथ गलत किया गया। वही इस मामले में किशोरी का भी बयान लिया गया है।

You may have missed