September 17, 2025

वैशाली में बहन ने अपनी प्रेमी और चाची के साथ मिलकर 9 साल की छोटी बहन को मार डाला, शव को एसिड से जलाया

वैशाली। बिहार के वैशाली जिलें में 13 साल की नाबालिक बड़ी बहन ने अपने प्रेमी और चाची के साथ मिलकर अपनी 9 साल की छोटी बहन की हत्या कर दी। छोटी बहन ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद दोनों ने चाची के साथ मिलकर उसकी हत्या की। फिर शव को 3 दिन तक एक बॉक्स में छिपा कर रखा था। बाद में पकड़े जाने के डर से शव को घर के पीछे फेंक कर एसिड से जला दिया, ताकि उसकी पहचान ना हो सके। इतना ही नहीं, बड़ी बहन ने छोटी की उंगलियां भी काटी थीं। बच्ची का शव 19 मई को मिला था। तीनों बच्ची के शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाना चाहते थे। बच्ची के हाथ की चार उंगलियां भी काटी थीं। वो शरीर के बाकी हिस्सों को भी काटने जा रहे थे, लेकिन उसके माता-पिता आ गए। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके शव को एसिड से जला दिया। वारदात जिले के जंदाही थाना क्षेत्र की है। 7 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतका की बड़ी बहन, प्रेमी और चाची को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र कैलाश पंडित का 18 साल का बेटा नीरज कुमार है।
14 मई को बहन को प्रेमी के साथ देखा था
बताया जा रहा है कि बड़ी बहन का दो महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब भी घर में मां-पिता नहीं होते थे तो प्रेमी घर आता था। 14 मई को करीना ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उस दिन उसके मां-पिता घर पर नहीं थे। पड़ोस में शादी में गए थे। 15 मई को मासूम को बड़ी बहन, प्रेमी और चाची ने मिलकर मार डाला और शव को एक बॉक्स में छिपा दिया। तीन दिन बाद शव को घर से बाहर फेंक कर चेहरे पर एसिड से जला दिया। वैशाली एसपी रवि रंजन ने बताया कि जंदाहा थाने में 16 मई को एक 9 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने 19 मई को बच्ची के शव को उसके घर के पीछे से बरामद किया था। घटना का खुलासा करने के लिए एसडीपीओ महुआ के नेतृत्व में टीम टीम का गठन किया गया था। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हथियार और बॉक्स बरामद किया गया है। जिसमें करीना के शव को रखा गया था।

You may have missed