मधुबनी में पति के झगड़े से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, कर्ज के कारण चल रहा था विवाद

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिला के साहरघाट थाना क्षेत्र के बेंगरा मिनती गांव में पति के नोकझोंक से तंग आकर पत्नी ने की खुदकुशी। पति और पत्नी के बीच आए दिन नोकझोंक होता रहता था लेकिन कल पत्नी ने तंग आकर की खुदकुशी वही इस खुदकुशी को लेकर जब मृतका के भाई से पूछा गया तो उसने बताया कि जब हम लोग अपनी बहन के गांव पहुंचे तो गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा था कि मृतिका के पति मोहम्मद आदिल गांव में चल रहे समोसे अपनी पत्नी के नाम से कई लोन उठा रखे थे, जिसको भरने के लिए पत्नी के साथ आए दिन झगड़ा हुआ करता था। वहीं मृतका के भाई का कहना है कि मंगलवार की शाम को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा तबीयत खराब होने की सूचना मिली सूचना पाते ही हम लोग बहन के गांव के लिए निकल पड़े जब गांव पहुंचे तो घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था और मेरी बहन अचेत अवस्था में जमीन पर लेटी पड़ी थी जिसके बाद हम लोग उसे उठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मृतक के पति को फोन पर बात कर सूचना देने की कोशिश की तो पति कभी बता रहा था मैं गांव से बाहर हूं वही जब मैं अपनी बहन के ससुर को फोन किया तू वह रोते बिलखते तुरंत ही अपने गांव पहुंचे जिसके बाद हम लोगों ने इस घटना की सूचना सहारघाट थाना को दी सूचना पाते ही साहरघाट थाना घटनास्थल पर पहुंचे सब को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं मृतका के ससुर का कहना है कि हम लोग किसी काम के वजह से सुबह में अपनी पत्नी के साथ केसूली गांव के लिए घर से निकला उस वक्त तक मेरी बहू अच्छी तरह से हम लोगों के साथ बातचीत कर रही थी लेकिन हम लोगों के घर से निकलने के बाद ऐसा क्या हुआ जिस वजह से मेरी बहू ने की खुदकुशी। मृतका के पति दिल्ली में बैग बनाने की फैक्ट्री में काम किया करता था, जोकि 7 महीने से घर पर ही रह रहा था। कुछ काम भी नहीं किया करता था घर का भरण पोषण मृतिका के ससुर टेंपो चलाकर किया करता था। मृतका अजमती खातून उम्र 29 वर्ष 10 साल पूर्व में बेंगरा मिनती गांव के मोहम्मद आदिल के साथ हुई, जिससे 4 बच्चे दो लड़का दो लड़की एक लड़की 8 महीने की है। वहीं इस घटना के बाद पति घर से फरार चल रहा है। वहीं मृतका के परिजन ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन अपने पति के द्वारा लिए गए कर्ज से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है।

You may have missed