PATNA : ISCON मंदिर के पहले दिन 8 महिलाओं से हुई छीनतई, कोतवाली थाने ने कई होटलों में की छापेमारी

पटना, बिहार। पटना में इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के साथ-साथ शातिर बदमाशों का एक गैंग भी एक्टिव रहा। जानकारी के अनुसार, भीड़ का फायदा उठा कई महिलाओं के गले से उनके सोने की चेन को उड़ा लिया है। शातिरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब मंदिर का उद्घाटन समारोह खत्म होने के बाद आम लोगों के लिए मेन गेट को खोला गया। गेट खुलते ही बाहर खड़ी लोगों की भीड़ मंदिर के अंदर जाने लगी, इसी बीच महिलाओं के गले से उनके सोने की चेन को काटा गया। कुछ देर के बाद ही महिलाओं को इस बात का एहसास भी हो गया। जब सोने की चेन काटे जाने की बात सामने आई तो मौके पर हंगामा हो गया। बताया जा रहा हैं की सबसे पहले 64 साल की महिला माया चरण का मामला सामने आया। ये अपने परिवार के साथ भगवान के दर्शन के लिए मंदिर आई थीं। भीड़ में इनका 10 ग्राम का सोने का चेन काट लिया गया था। जब इन्होंने शोर मचाया तो मौके पर हंगामा मच गया। फिर, एक-एक कर कई महिलाओं ने पाया कि उनके गले से सोने की चेन गायब है।

इसके बाद शास्त्री नगर की रहने वाली अंशु बरनवाल के गले से एक महिला आने की चेन काट कर भाग रही थी। जिसे भीड़ ने पकड़ा। फिर उसे महिला पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लिया। पूछताछ में पकड़ी गई महिला पश्चिम बंगाल के हुगली की रहने वाली निकली। इसका नाम शिवानी राव (28) है। वही होटलों को खंगाल रही पुलिस आशंका है कि भीड़ का फायदा उठा करीब 15 महिलाओं के गले से सोने की चेन काटी गई है। मगर, मंगलवार की रात को 8 महिलाओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर कंप्लेन की। जिनमें कोतवाली थाना इलाके की रहने वाली माया चरण, राजीव नगर रोड नम्बर 24 की सुधा देवी, शास्त्री नगर के नंदपुरी कॉलोनी की अंशु बरनवाल, ज्योतिपुरम कॉलोनी की डॉली कुमारी, दानापुर की रहने वाली अनिता कुमारी, एसके पुरी की रहने वाली सोनम, न्यू बहादुरपुर कॉलोनी की सारथी त्रिपाठी और गर्दनीबाग की सिंधु कुमारी शामिल हैं। इनकी शिकायत मिलते ही थानेदार सुनील कुमार सिंह और उनकी टीम एक्टिव हुई। मंदिर और उसके आसपास में लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया। पकड़ी गई महिला से भी पूछताछ की गई। थानेदार के अनुसार शिवानी राव के पास से कुछ नहीं मिला है। वही शक है कि पश्चिम बंगाल से आई महिलाओं के गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

About Post Author

You may have missed