PATNA : 2 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद गुलजार हुए राजधानी के बाज़ार, अक्षय तृतीया पर हुआ करोडो का कारोबार

पटना। देश में मंगलवार को अक्षय तृतीया पर ग्रह-गोचरों का उत्तम संयोग बना। इस दिन कई वर्षों बाद राजयोग का भी संयोग रहा। इस बार कोरोना को लेकर परिस्थिति सामान्य होने से बाजार गुलजार रहा। लोगों ने पूरे दिन अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदारी की। सोना, चांदी, पीतल, वाहन, भूमि-भवन, मांगलिक कार्य से संबंधित चीजों की जमकर खरीदारी हुई। सनातन धर्मावलंबियों ने गंगा स्नान के बाद भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा कर जरूरतमंदों के बीच अन्न, वस्त्र, जल युक्त घड़ा, छाता और सत्तू समेत अन्य सामग्रियां दान की।
सर्राफा कारोबारियों की रही चांदी, 50 करोड़ से अधिक के आभूषण बिके
कारोबारियों की मानें तो करीब 50 करोड़ के आभूषण बिके हैं। इस बार सर्राफा कारोबारियों ने अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को लुभाने के लिए लाइटवेट (हल्के) जेवरों की अच्छी रेंज जुटाई। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन बिहार के अध्यक्ष अशोक वर्मा सोनार ने बताया कि पटना में कुल 761 हॉलमार्क पंजीकृत ज्वेलर्स हैं। उनके अनुसार कुल 40 करोड़ रुपए के सोना (करीब 76 किलो), 6 करोड़ रुपए की चांदी (1000 किलो) की बिक्री हुई। यानी सोना-चांदी का कुल कारोबार 50 करोड़ का हुआ। वही बात करें बाज़ार के भाव की तो वहीं इस बार 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 66600 रुपए प्रति किलो रहा। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संकट के चलते अक्षय तृतीया पर देश भर के सराफा दुकानें नहीं खुल सकीं थीं।

About Post Author

You may have missed