समस्तीपुर में पुलिस की बड़ी कामयाबी : 76 कार्टून शराब बरामद, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 लक्षरामपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकरी के अनुसार, बरामद विदेशी शराब लगभग 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कल्याणपुर पुलिस को सूचना मिली कि जितवरिया पंचायत के लक्षरामपुर गांव में शराब कारोबारियों ने शराब छुपाकर रखी है। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने गश्ती दल को मौके पर छापेमारी को भेजा। जहां से पुलिस ने छापेमारी में एक फूस के घर में गेहूं के भुसा के बीच छिपाकर रखी विदेशी शराब बरामद किया है। गश्ती दल का नेतृत्व SI राधा मोहन सिंह कर रहे थे। वही इस मौके पर पहुंची गश्ती दल ने दल-बल के साथ पहुंचकर कर छापामारी कर पंजाब निर्मित विदेशी शराब बरामद किया। जिसमें एंपेरियम ब्लू की 180 एमएल की 74 कार्टून व मैकडॉवेल 375 एमएल की 2 कार्टन सहित कुल 76 कार्टून विदेशी शराब था। जिसे पुलिस थाने ले आई। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब कारोबारी की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के लगातार शराब कारोबारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

About Post Author

You may have missed