PATNA : पालीगंज में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया देश का 75 वीं स्वतंत्रता दिवस

पटना(पालीगंज,दुल्हीन बाजार)। अनुमंडल व प्रखण्ड क्षेत्र में सोमवार को देश की 75 वीं स्वतंत्रता दिवस को देश वासियों ने अमृत महोत्सव के रूप में मनाया। इस दौरान देश वासियों ने सरकार की ओर से प्रायोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने अपने घरों में भी झंडोतोलन किया। साथ ही कई स्थानों पर युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश के प्रति लोगो के मन मे राष्ट्रभक्ति की चेतना जगाया। जबकि कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही दुल्हीन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के सीही पंचायत भवन व मुखिया राजीव रंजन शर्मा, खिरिमोड थाना परिसर में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार सहित सभी पंचायत भवनों, थाना परिसर, प्रखण्ड परिसर के साथ सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में प्रमुखों ने झंडोतोलन किया। जबकि पालीगंज प्रखण्ड के चंदोस बाजार स्थित जीपी क्लासेज के छात्रों ने 7 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाला। जबकि खिरिमोड स्थित बिजली पावर हाउस में झंडोतोलन के बाद जेई विकास कुमार ने लोगो से गले मिलकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

About Post Author