समस्तीपुर : सेंट्रल बैंक में पिस्टल की नोंक पर 66 लाख की लूट, नगदी सहित 5 अपराधी गिरफ्तार 

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिलें से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की सेंट्रल बैंक की शाखा में घुसकर 5 अपराधियों ने सुबह में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पांचों अपराधियों को धड़ दबोचा साथ ही लूटे गये 66 लाख रूपये भी बरामद कर लिया। वही समस्तीपुर SP ने बताया कि सभी 5 अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि समस्तीपुर के बेखौफ बदमाशों ने सोमवार की सुबह लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। बता दे की 2 बाइक सवार 5 अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऐरोत शाखा में घुसकर कर्मचारियों को पिस्टल की नोंक पर लेकर 66 लाख रुपए लूट लिये और मौके से फरार हो गये। लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

वही इस लूट की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियो का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब 3 किलोमीटर दूर भागने के दौरान बाइक से एक अपराधी गिर गया। उसके पास रुपए भरा झोला और एक कार्टून भी था। बाकी रुपए जो बोरे में था उसे लेकर बाकी अपराधी भागने में सफल रहा। हालांकि उसके द्वारा पहले अपराधी के पकड़े जाने से कुछ दूर आगे जाकर अपनी बाइक और रुपए भरा दूसरा झोला छोड़कर फरार हुआ लेकिन इसके बावजूद दो बोरा रुपया फरार अपराधियों के पास ही था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बंधक बना कर रखे गए अपराधी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद भाग निकले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी और उन्हें धड़ दबोचा गया। अपराधियों के पास से लूट की सारी रकम बरामद कर ली गयी। इस बात की जानकारी खुद समस्तीपुर SP ने दी है।

About Post Author

You may have missed