16 सितंबर को पतंजलि के 5 बड़े IPO का ऐलान करेंगे रामदेव, मिशन 2027 की तैयार करेंगे रूपरेखा

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव कल यानी 16 सितंबर यानी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह पतंजलि समूह की 5 कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) योजना पर विस्तार से जानकारी देंगे। बीते दिनों एक इंटरव्यू में योगगुरु रामदेव ने बताया था कि पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि मेडिसीन के अलावा पतंजलि लाइफस्टाइल के आईपीओ लॉन्च करने की योजना है। रामदेव की योजना के मुताबिक ये कंपनियां अगले 5 साल के दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड होंगी।
एकमात्र कंपनी है शेयर बाजार में लिस्टेड
रामदेव की एकमात्र कंपनी Patanjali Foods शेयर बाजार में लिस्टेड है। हालांकि, इस कंपनी का आईपीओ रामदेव की अगुवाई में नहीं आया था। कुछ माह पहले तक रुचि सोया के नाम से लिस्टेड इस कंपनी को पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में समाधान प्रक्रिया के तहत 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। यह कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के एजेंडे में पतंजलि के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों को एक्सपोज करना भी है। इसके साथ ही, रामदेव पतंजलि समूह के विजन और मिशन 2027 की रूपरेखा तैयार करेंगे। वहीं, भारत को आत्मनिर्भर बनाने में पतंजलि समूह के योगदान की दिशा में अगले 5 वर्षों के लिए 5 प्रमुख प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के बारे में बताएंगे।

About Post Author

You may have missed