February 16, 2025

शेखपुरा में एक्सिस बैंक से 41 लाख की लूट, बैंक खुलते ही 12 अपराधियों में वारदात को दिया अंजाम

शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा में सोमवार को एक्सिस बैंक से करीब 41 लाख रुपये की लूट हो गई। घटना बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सिस बैंक की है। सोमवार की सुबह बैंक खुलते ही हथियार के बल पर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चार से पांच की संख्या में आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। शुरुआती तौर पर एक अनुमान के मुताबिक लूटे गए रुपये करीब 41 लाख हो सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से लूटे गए रुपये की पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारी बैंक में रखे रुपयों की मिलान कर रहे हैं। इसके बाद पता चल पाएगा कि कुल कितने की लूट हुई है। लूट की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जांच में जुट गए हैं। बताया जाता है कि पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने बैंक खुलते ही अंदर प्रवेश किया था। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 12 अपराधी बैंक लूटने के लिए पहुंचे थे। सभी बाहर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही बैंक खुला सभी अपराधी पिस्टल के बल पर अंदर घुस गए और बैंककर्मी को बंधक बनाकर एक जगह कैद कर दिया और रुपए लूट ली। इस दौरान एक महिला ग्राहक को भी कैद बंदूक के बल पर कमरे में बंद करने का प्रयास किया। जब महिला ने हल्ला किया तो उसका बैक छीन लिया गया। सभी अपराधी बैंक लूटने के बाद आराम से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस बैंककर्मी और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ले रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इधर, लूट की सूचना मिलने के बाद बैंक के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। बरबीघा और नालंदा बॉर्डर से सटे सारे थाना और अस्थवां थाना पुलिस ने अपने इलाके में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले में शेखपुरा एसपी से बताया कि बरबीघा अंतर्गत एक्सिस बैंक से लूट हुई है। सूचना पर पुलिस के साथ-साथ टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंची है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि अभी बैंक में रखे रुपयों की गिनती जारी है। कितने की लूट हुई है यह बाद में बताया जाएगा जब बैंक की ओर से स्पष्ट किया जाएगा। अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है। जल्द बदमाशों की पहचान होगी।

You may have missed