30 अक्टूबर को मनेगी ईद उल मिलादुन्नबी, न लगेगा उर्स मेला और न आएंगे जायरीन

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के प्रसिद्द खानकाह ए मुजिबिया के नाजिमे आला मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने कहा है कि शनिवार को कही से भी चांद देखे जाने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि रबी-उल-अव्वल का चांद दिखाई नहीं दिया, इसलिए खानकाह ए मुजिबिया ने ऐलान किया है कि रविवार को रबी-उल-अव्वल की पहली तारीख होगी और 30 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी मनाई जाएगी। साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि इस बार हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहेब की यौम ए पैदाईश के मौके पर जियारत करने देश-विदेश से आने वाले जायरीन नहीं आएं। वहीं इस बार कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाईन के अनुसार उर्स का मेला भी नहीं लगेगा।

About Post Author

You may have missed