फुलवारी शरीफ सीट : दीपंकर ने की माले प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से एकजुट होने की अपील

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ सुरक्षित सीट से महागठबंधन से माले के विधानसभा उम्मीदवार कामरेड गोपाल रविदास की स्क्रूटनी में उम्मीदवारी सही पाए जाने के बाद माले के महासचिव का दीपंकर भट्टाचार्य फुलवारी के नया टोला अवस्थित कार्यालय में राजद, कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं से मिले।
इस अवसर पर दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में कोविड से राजनेताओं और अधिकारियों की मौत के बावजूद भी बिहार में चुनाव कई पाबंदियां के साथ हो रहे हैं। लेकिन, बिहार की जनता भाजपा-जदयू की साजिश को बखूबी समझ चुकी है और चुनाव में वह इसका मुक्कमल जवाब देगी। यह चुनाव जनविरोधी व गद्दार भाजपा-जदयू सरकार को सत्ता से बेदखल करने का अभियान है। दिल्ली दंगों के असली अपराधियों को बचाते हुए दलित-मुस्लिम, मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं और वामपंथियों को निशाना बनाया जा रहा है। दिल्ली दंगों में वामपंथी नेताओं को राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर घसीटा जा रहा है। हमारी पार्टी की नेता कविता कृष्णन, आइसा आंदोलन के नेताओं सहित अन्य वामपंथी कार्यकर्ताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ बिना किसी सबूत के नाम जोड़ा जा रहा है। भीमा कोरेगांव में दलित कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के बाद अब एनआरसी-एनपीआर-सीएए के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले कार्यकर्ताओं पर कहर बरसाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed