PATNA : मोकामा के मराची में एक परिवार के 3 लोग हुए कोरोना संक्रमित, कुल केस बढ़कर हुए 41

पटना। भारत के कई राज्यों में अब कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता दिखाई दे रहा है। कोरोना संक्रमण की बढ़ी गति को देखते हुए बिहार में भी बिहार सरकार के द्वारा कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में बीते दिनों राज्य में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया था लेकिन बीती रात राजधानी पटना से एक परिवार में करो ना विस्फोट होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मोकामा के मराची इलाके में एक ही परिवार के कुल 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ-साथ बीते 24 घंटों में राजधानी पटना से पांच नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। तीनों संक्रमित मोकामा के मराची के हैं, जबकि पटना शहरी क्षेत्र में दो मरीज मिले। इनमें से एक राजा बाजार और दूसरा बोरिंग रोड से है। वही सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि मोकामा के पीएचसी प्रभारी को संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की खोज कर उनकी कोरोना जांच कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। पटना में अब कुल संक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।
पूर्वी चंपारण में एक मरीज मिला : गुरुवार को एक मरीज पूर्वी चंपारण में मिला। कुल मिलाकर राज्य में 56 एक्टिव मरीज हैं। किशनगंज, सहरसा, भागलपुर और कैमूर में दो-दो एक्टिव मरीज हैं। वहीं, दरभंगा, गया, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और सारण में एक-एक सक्रिय मरीज है। हालांकि अभी कोरोना की रफ्तार धीमी है।

 

About Post Author

You may have missed