सिवान में ATM काटकर अपराधियों ने उडाए 20 लाख से अधिक रूपए, जानिए क्या हैं पूरी खबर

सिवान। बिहार के सिवान में एक एटीएम को काटकर 20 लाख से भी अधिक रुपए चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि चोरी गई रकम का आधिकारिक आंकड़ा अभी नहीं मिल पाया है। बैंक से रिकार्ड का मिलान करने के बाद पता चल सकेगा कि चोरों के हाथ वास्‍तव में कितनी रकम लगी है। यह घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र स्थित एसएच 73 पर पोस्ट आफिस के सामने स्थित इंडिया वन एटीएम में हुई। बताया जा रहा है कि एटीएम में कल शाम को ही कैश डाला गया था। बीती रात इस एटीएम को काट कर चोरों ने इसे पूरी तरह खाली कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बारे में आज सुबह लोगों को पता चल है। सड़क किनारे से गुजर रहे लोगों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे जीबी नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पर पहुंचे इंडिया वन एटीएम के एक कर्मी ने जानकारी दी कि कल यानी शनिवार को ही एटीएम के चेस्ट में 21 लाख रुपये डाले गए थे। रुपयों की निकासी नहीं हुई थी। हालांकि कितने रुपयों की चोरी की गई है, इसकी पुष्ट जानकरी पटना से एटीएम का मेंटेनेंस कार्य देखने वाले कर्मी जब आएंगे, तभी स्पष्ट हो पाएगा। चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

About Post Author

You may have missed