गोपालगंज : 3 क्विंटल चांदी के आभूषण के साथ 2 लोग गिरफ्तार, कार के बने तहखाने में हो रही थी तस्करी

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से तीन क्विंटल चांदी के आभूषण बरामद किया गया। साथ ही दो लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आयरकर विभाग को सूचना दे दी गई है। जब्त की गई चांदी की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक कार में करीब 3 क्विंटल चांदी को यूपी के आगरा से लाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर कटेया पुलिस ने पंचदेवरी के पास वाहन जांच अभियान लगाई गई। इसी बीच एक संदिग्ध कार की तलाशी ली तो कार में बनाये गए तहखाने से 3 क्विंटल चांदी के आभूषण रखे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी पर सवार दो तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ क्रंरहि है। इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया वाहन जाँच के दौरान यह कार्यवाई की गई है। जब्त की गई चांदी के आभूषण का वजन करीब 3 क्विंटल है।

इस मामले में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। दोनो तस्करो से पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए तस्करों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा से चांदी के आभूषण को गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में सप्लाई करनी थी। बहरहाल पुलिस भारी मात्रा में जब्त की चांदी के कागजात की भी मांग कर रही है।

About Post Author

You may have missed