निगरानी टीम की बड़ी कारवाई : जूनियर इंजीनियर 16 हजार घूस लेते गिरफ्तार, प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त के लिए मांगी रिश्वत

बांका। बिहार के बांका से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की 16 हजार रुपये घूस लेते पटना से आई निगरानी की टीम ने शुक्रवार को नगर पंचायत के जूनियर इंजीनियर अमृत कुमार यादव को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है। निगरानी के DSP विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई 4 सदस्यीय टीम ने जेई को शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि देने में 16 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है। महम्मदपुर निवासी कुमोद रंजन झा से 4 हजार एवं बनियाचक निवासी सुरेश ठाकुर से 12 हजार रुपये लिया था। वही इसी क्रम में जेई की गिरफ्तारी हुई है। टीम के सदस्यों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि 50 हजार बकाया देने में दोनों को कई दिनों से जेई द्वारा टहलाया जा रहा था। लाभुकों में कुमोद से 12 हजार व सुरेश से 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। वही इस क्रम में दूसरी किश्त की राशि देने के पहले शेष राशि की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत लाभुकों ने निगरानी की टीम से की थी। टीम द्वारा शिकायत के बाद इसका सत्यापन भी किया था। मामला सही होने पर निगरानी की 2 सदस्यीय टीम लाभुकों के साथ नपं कार्यालय पहुंचकर पैसे देते ही जेई को गिरफ्तार कर लिया। जेई भागलपुर जिले के रंगरा गांव निवासी है। डेढ़ साल से वे यहां कार्यरत थे।

About Post Author

You may have missed