PATNA : बिहटा के ESIC अस्पताल में MBBS की 100 सीटों के लिए होगा नामांकन

  • राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति पत्र किया जारी

बिहटा (अजीत)। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में सत्र 2020-21 से 100 सीटों के मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति पत्र जारी कर दिया है। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इसी साल से एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए नामांकन होगा। सांसद ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के अंतर्गत  संचालित होगा। पटना में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एम्स के बाद ईएसआईसी दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा।
मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी देने पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव के प्रति आभार जताया।

पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र की जनता को मेडिकल कॉलेज को सौगात दिलाने पर पटना ग्रामीण भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव ने सांसद रामकृपाल यादव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सांसद के अथक प्रयासों का फल है।

About Post Author

You may have missed