हाथरस कांड के खिलाफ पटना एम्स के चिकित्सकों ने जताया आक्रोश, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

फुलवारी शरीफ (अजीत )। गुरुवार को एम्स पटना के चिकित्सकों, नर्सों एवं कर्मचारियों द्वारा हाथरस में हुये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ काफी आक्रोश व्यक्त किया गया। इस घटना में संलिप्त दोषियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए कड़ी सजा देने की मांग की गई। एम्स पटना के मुख्य भवन में फैकल्टी एसोसिएशन द्वारा आक्रोश प्रदर्शन की गई, जिसमें निदेशक समेत चिकित्सक, नर्सें, कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए पीड़िता को श्रद्धांजलि दिया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कहा गया कि देश भर में महिलाओं के प्रति दुष्कर्म एवं हिंसा की घटना होते रहती है और हम विरोध कर फिर भूल जाते हैं। ऐसा कदम उठाने की जरूरत है कि ऐसी घटनाएं न हों और दुर्बल वर्गों में आत्मविश्वास बढ़े। ऐसे सामाजिक माहौल में कोई भी सुरक्षित नहीं है, चाहे हमारा कैम्पस हो या सुदुर गांव। पीड़िता के प्रति भावनाएं व्यक्त करते हुये निर्णय लिया गया कि बच्चों की आत्म सुरक्षा के लिए कैम्पस में कराटे जैसे प्रशिक्षण शुरू किये जायें। स्कूली बच्चों-बच्चियों के लिये सुरक्षा का कार्यक्रम कराये जायें ताकि वो अपने सुरक्षा घेरे में रहें और किसी भी अवांछनीय परिस्थिति का सामना कैसे करें और गुड टच एवं बैड टच के बारे में सतर्क रहें। अंत में दोषियों को फांसी देने की मांग के साथ प्रदर्शन समाप्त हुआ।

About Post Author

You may have missed